Israel Hamas War:इन दिनों मिडिल इस्ट में कैसा कोहराम मचा हुआ है लेबनान (Lebanon) ने एक बार फिर इजरायल (israel) पर जोरदार हमला किया है। हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने सोमवार को इजरायल पर 165 रॉकेट दागे हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल का आयरन डोम सिस्टम ज्यादातर इन हवाई हमलों को रोकने में नाकामयाब रहा है। इजरायल के कई शहरों में रॉकेट गिरे हैं। इसी तरह इजरायल भी फिलिस्तीन (Palestine) पर कई हमलें कर चुका है जिसमे गाजा की बर्बादी पूरी दुनिया ने देखी। तो वहीं इसको लेकर अब मुस्लिम देशों (Arab and Islamic Countries) ने भी आवाज उठाई है एक सम्मेलन में इन हमलों की निंदा की गई है।
#HezbollahAttackOnIsrael #Arabcountries #islamiccountries #MohammedbinSalmanAlSaud #israeliranwar #hezbollah #aliKhamenei #iran #lebanon #israelairattack #benjaminnetanyahu #AliKhamenei #hezbollah #joebiden #israeliranwar #HezbollahAttackOnIsrael #israeliranwar #Hezbollah